आसाराम और नारायण साईं को 11 साल बाद मिलने की इजाज़त


गुजरात हाईकोर्ट ने 11 साल बाद आसाराम और नारायण साईं को मिलने की अनुमति दी है। कोर्ट ने साईं को चार घंटे तक अपने बीमार पिता से मिलने की इजाज़त दी है, इस दौरान सिर्फ पिता-पुत्र ही मौजूद रहेंगे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

दुष्कर्म की सजा काट रहे कथित संत आसाराम बापू और ऐसे ही मामले में आजीवन कारावास काट रहा उनका बेटा नारायण साईं एक दूसरे से मिल सकेंगे। गुजरात हाईकोर्ट ने नारायण साईं की याचिका को मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्होंने अपने बीमार पिता आसाराम बापू से मुलाकात की अनुमति मांगी थी। आसाराम बापू वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। कोर्ट ने नारायण साईं को चार घंटे के लिए अपने पिता से मिलने की इजाजत दी है।

कोर्ट ने मानी नारायण साईं की अपील

न्यायमूर्ति इलेश वोरा और एसवी पिंटो की पीठ ने निर्देश दिया कि नारायण साईं को पुलिस अधिकारियों की एक टीम के साथ हवाई मार्ग से जेल ले जाया जाए, और इसका खर्चा साईं खुद वहन करेंगे। सूरत सत्र न्यायालय द्वारा बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए और उम्रकैद की सजा पाए नारायण साईं ने पहले हाईकोर्ट में यह दलील दी थी कि उनके पिता आसाराम बापू को जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर नहीं है।

 

पीठ ने यह भी कहा कि नारायण साईं को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ पूरे समय जोधपुर में रखा जाएगा, जहां वह अपने पिता से चार घंटे तक मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, जोधपुर जेल प्रशासन को यह निर्देश भी दिया गया कि मुलाकात के दौरान नारायण साईं की बहन, मां या अन्य कोई व्यक्ति उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुलाकात के समय सिर्फ नारायण साईं और उनके पिता (आसाराम बापू) ही मौजूद रहेंगे।

 


Related





Exit mobile version