नई दिल्ली। गुजरात व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है।
गुजरात में आप अपने बूते पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होकर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान ऐलान किया है कि पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Aam Aadmi Party (AAP) to contest on all seats in the 2022 Gujarat Legislative Assembly Polls: AAP leader and Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/3GXvtPVfMt
— ANI (@ANI) June 14, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को अहमदाबाद के दौरे पर हैं और यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवार सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता सोचती है कि जब दिल्ली में बिजली मुफ्त हो सकती है तो यहां क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि बीते 70 सालों में यहां के अस्पतालों में कोई सुधार नहीं आया है। लेकिन, अब सब कुछ बदलेगा।
People here (Gujarat) think if electricity can be free in Delhi, why not here? Likewise, for hospitals also the condition has not improved in 70 years here. But things will change now: AAP leader and Delhi CM Arvind Kejriwal, pic.twitter.com/0oPOEyRvbc
— ANI (@ANI) June 14, 2021
बता दें कि इससे पहले फरवरी में केजरीवाल ने सूरत में रोड शो किया था और संकेत दिया था कि पार्टी गुजरात में अपने कदम जमाने की कोशिश में है।
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र में मौजूदा महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के राज्य अध्यक्ष नाना पटोले ने ऐलान किया है कि कांग्रेस महाराष्ट्र का अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि यदि पार्टी आलाकमान चाहेगा तो वे मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ता राज्य अध्यक्ष नाना पटोले के बयान का समर्थन कर रहे हैं और अधिकांश का मानना है कि कांग्रेस को अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि हर राज्य में समझौता करने के कारण ही पार्टी की दुर्दशा हो गई है।
Congress will contest the Maharashtra Assembly Elections alone. I am ready to be the CM face if the high command decides: Maharashtra Congress chief Nana Patole
(File photo) pic.twitter.com/cKqE5BD5dZ
— ANI (@ANI) June 14, 2021
नाना पटोले का बयान मौजूदा महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हाल के दिनों में उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं।
कहा जा रहा है कि उद्धव को ढाई साल के लिए सीएम बनाया गया है और एनसीपी या कांग्रेस के किसी नेता को गद्दी पर बैठाया जाएगा। वहीं शिवसेना इसका खंडन कर रही है।