नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अबे राष्ट्रीय राजनीतिक दल बन चुकी है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने की घोषणा की है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए यह है एक बड़ी कामयाबी है।
“No one can stop an idea whose time has come. Aam Aadmi Party's time has come. India's time has come.”
—CM @ArvindKejriwal
Congratulations to all our supporters & volunteers 🎉
🎗️We are now, a NATIONAL PARTY 🇮🇳🧹 pic.twitter.com/s5Iv99WLwC
— AAP (@AamAadmiParty) April 10, 2023
हालांकि 10 साल पुरानी पार्टी को जहां राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली तो वही दशकों पुरानी तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई और एनसीपी अब राष्ट्रीय पार्टियां नहीं रही हैं। ज़ाहिर है कि ममता बनर्जी और शरद पंवार जैसे नेताओं को अन्य राज्यों में कमजोर प्रदर्शन की कीमत चुकानी पड़ी है। इन पार्टियों के देश में 6% से भी कम वोट शेयर रहे हैं जिसकी वजह से यह राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्य नहीं की गईं।
कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी के कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी मैं यह याचिका दायर की थी। कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में पार्टी को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता देने के लिए कहा गया था। इस याचिका में कहा गया है था कि देरी होने से चुनाव लड़ने की उसकी क्षमता बाधित हो रही है।
इस याचिका में कहा गया है कि पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए सभी मानदंडों को पूरा करती है, लेकिन चुनाव आयोग ने यह दर्जा देने से इनकार कर दिया है।