नई दिल्ली। देशभर में फिर से कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। ऐसा बीते 33 दिनों के बाद फिर से हुआ है। यह जानकारी दी है स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने।
बता दें बीते 24 घंटे में देशभर में 13 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। ऐसे में देश को अलर्ट रहने की जरूरत है। पिछले हफ्ते से देश में रोजाना आठ हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
26 दिसंबर के बाद से देश में रोजाना 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने बताया कि भारत में ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमितों की संख्या 961 पहुंच गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
On average, India reported more than 8,000 cases per day last week. Overall case positivity rate stands at 0.92%. From Dec 26 onwards, the country has been reporting 10,000 daily cases: Luv Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/SjejDfrNfz
— ANI (@ANI) December 30, 2021
देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित (263) फिलहाल दिल्ली में हैं। वहीं, 252 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। हालांकि, बेंगलुरु और अहमदाबाद में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 961 मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को देश में 180 नए ओमिक्रॉन केस मिले थे।
उन्होंने कहा कि देश में करीब 90% वयस्क आबादी को कोरोना की पहली डोज लग गई है। जिन बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लगना है, उन्हें सरकार एसएमएस भेजकर याद दिलाएगी कि 10 जनवरी से डोज लगना शुरू होगा।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मिजोरम के 8 जिलों में और अरुणाचल प्रदेश और बंगाल के एक-एक जिले में बीते एक हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है। 14 जिलों में एक हफ्ते में केस मिलने का पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। देश में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 0.92% है।
There are 961 cases of #Omicron variant of coronavirus in India, out of which 320 patients have recovered: Luv Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/0km2lpLfv0
— ANI (@ANI) December 30, 2021
केंद्र ने 8 राज्यों से कहा- मौतें रोकने के लिए अभी से जरूरी कदम उठाएं
देश के 8 राज्यों में कोरोना मामलों में अचानक हुए इजाफे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर तत्काल एक्शन लेने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों से कहा कि मृत्यु दर कम करने को लेकर अभी से जरूरी कदम उठाएं।
दिल्ली में लागू GRP मॉडल को पूरे देश में लाने पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। वहीं, गुड़गांव, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित कई शहरों में भी संक्रमण बढ़ा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन भी शुरू
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि राजधानी में कोरोना के कल 923 पॉजिटिव मामले मिले थे। 115 सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजा गया। इनमें 46% मामले ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं।
46% of total COVID19 cases are of Omicron variant as per the latest genome sequencing report: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/zm3KEn3XPk
— ANI (@ANI) December 30, 2021
उन्होंने बताया कि बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। इसका मतलब साफ है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का धीरे-धीरे कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
जैन ने कहा कि दिल्ली में स्टेज-1 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर किसी तरह के समारोह की इजाजत नहीं है। आगे की पाबंदियों पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में फैसला होगा।
मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, नए साल के जश्न पर पाबंदी
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में आज से गुरुवार 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।
Maharashtra |Under COVID guidelines, hotels & permit rooms are allowed to open till midnight but with limited capacity. Any type of event will be banned. Gathering in public places is also prohibited from 9 pm to 6 am: Amitesh Kumar CP, Nagpur on New year celebration restrictions pic.twitter.com/kRTHB1UI5M
— ANI (@ANI) December 30, 2021