देशभर में कोरोना के 3038 नए मामलों के साथ हुईं 9 मौतें, MP-CG में भी डरा रहे संक्रमण के ताजा आंकड़े


बीते एक महीने में नए मामलों में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को 334 नए केस सामने आए थे जबकि 29 मार्च के बाद से रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona virus new varient

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए आ रहे आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3038 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 2069 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

बीते एक महीने में नए मामलों में नौ गुना बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को 334 नए केस सामने आए थे जबकि 29 मार्च के बाद से रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अचानक से हुई बढ़ोत्तरी के कारण बीते एक माह में एक्टिव केस में भी साढ़े सात गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21179 हो गई है।

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ से डराने वाली खबर सामने आई है, जहां के एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरे छात्रों व छात्राओं की भी जांच की जा रही है।

वहीं, मध्यप्रदेश में सोमवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। यह इस साल पहली बार है जब एक्टिव केस की संख्या 100 के पार गई है।

राजगढ़ सांसद रोडमल नागर कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है और संपर्क में आए लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच कराने को कहा है। भोपाल से लगातार दूसरे दिन 10 से ज्यादा मरीज यानी 14 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि इंदौर से 5 नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि 22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को 20 हजार से ज्यादा हो गए यानी सिर्फ 40 दिन में कोरोना के एक्टिव केस में 900% का इजाफा हो गया है। सोमवार को एक्टिव केस 21 हजार से ज्यादा हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि

देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतर के लिए कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेवार है। दिल्ली के एक सीनियर डॉक्टर डॉ. संदीप नायर बताते हैं कि कोरोना का यह जो स्ट्रेन आया है, उसने ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं किया है। कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है लेकिन लोगों में हल्के लक्षण देखें गए हैं, ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।



Related