छत्तीसगढ़ः शराब में होम्योपैथिक दवा मिलाकर पीने से 8 की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती


बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इलाके के कोरमी धुरीपारा गांव की एक बस्ती में इस होम्योपैथिक सिरप को कई परिवारों में इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन युवकों ने इसे शराब में मिलाकर पी लिया, जिससे यह जानलेवा हो गया।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
bilaspur-liquor-medicine

बिलासपुर। बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के जिले के सिरगिट्टी इलाके के कोरमी धुरीपारा गांव में कुछ युवकों ने महुये की कच्ची शराब के साथ होम्योपैथिक की ड्रोसेरा कफ सिरप मिलाकर पी ली, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और पांच को CIMS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इलाके के कोरमी धुरीपारा गांव की एक बस्ती में इस होम्योपैथिक सिरप को कई परिवारों में इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन युवकों ने इसे शराब में मिलाकर पी लिया, जिससे यह जानलेवा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, जान गंवाने वालों में से चार युवकों की मौत बुधवार सुबह हुई, जबकि चार अन्य ने शाम तक दम तोड़ दिया।

गांव में एक साथ चार युवकों की मौत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देर रात टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद बाकी बीमार युवकों को CIMS में भर्ती किया गया।

इनमें से एक युवक की हालत गंभीर थी, जिसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से तीन युवकों ने इलाज के दौरान जबकि एक ने गांव में ही दम तोड़ दिया।

इस जानलेवा हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर बस्ती के सभी लोगों की जांच कर रही है। इस दौरान टीम को कुछ ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने यह सिरप पिया था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ।

दूसरी तरफ पुलिस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर को हिरासत में लेने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


Related





Exit mobile version