इंदौर में 603 संक्रमित, भोपाल में 20 कंटेन्मेंट ज़ोन, प्रदेश में संक्रमण से दस की मौत


— आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रहा संक्रमण.
— इंदौर-भोपाल सबसे ज्यादा प्रभावित.
— कई और जिले भी संक्रमण की चपेट में.


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

Representative Image


इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है। शनिवार रात को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इंदौर में 603 नए संक्रमित मिले हैं। बड़ी बात यह है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को 4189 लोगों की जांच की गई थी। ऐसे में जिले में संक्रमण की दर बढ़ रही है। जिले में फिलहाल 3123 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। शनिवार को 313  लोग ठीक हुए हैं।

देखिये रिपोर्ट…

इसके अलावा प्रदेश स्तर पर जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 2142 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इस दौरान दस लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। संक्रमण से प्रभावित जिलों में सबसे उपर इंदौर और भोपाल बने हुए हैं। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, बैतूल, खऱगोन, रीवा, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,  बुरहानपुर, गुना सिवनी, शाजापुर, देवास, शहडोल, कटनी, खंडवा आदि बहुत से दूसरे शहरों में में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में संक्रमण 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

इसके अलावा भोपाल में भी हालात तेजी से बदल रहे हैं। यहां भी रोजाना संक्रमण के मरीज़ बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए गए हैं। भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने फिलहाल बीस ऐसे ज़ोन बनाए हैं। इनके लिए खास दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ड़. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए। इसके अलावा कई संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल थे।

कोरोना की इन परिस्थितियों में अस्पतालों में असुविधाओं का खतरा बना हुआ है। प्रदेश सरकार भी इसे लेकर सोच रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि कोरोना का इलाज अनुबंधित अस्पतालों में निशुल्क किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सुविधाओं की उपलब्धता पर भी अधिकारियों से जानकारी ली है।

 

 



Related