हो जाएं सावधान, बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना संक्रमण के साढ़े 12 हजार नए मामले


देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 65 हजार पार, हुईं 40 मौतें, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हुए।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona-virus-update

नई दिल्ली। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के सामने आए नए मामलों की संख्या डराने वाले हैं क्योंकि लगातार 4 दिन घटने के बाद एक फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 40 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह इस साल का सबसे ज्यादा कोरोना केस मिलने और मौतों का आंकड़ा है।

आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 65 हजार 286 हो गए हैं जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 63 हजार 562 था।

सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे। वहीं 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे। 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ है।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए कोरोना मरीज मिले जिनमें से 7,993 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 63% से ज्यादा है।

दूसरी तरफ, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें गुरुवार को नई दिल्ली में इंडियन एयर फोर्स के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्होंने भाग नहीं लिया।

बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह को माइल्ड सिम्पटम हैं और वे फिलहाल क्वॉरेंटाइन हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है।


Related





Exit mobile version