बेरोजगारी से जूझ रहे प्रदेश में सरकार देने जा रहीं हजारों नौकरियां, 11 हजार पदों पर होगी भर्ती


विभिन्न विभागों ने अपनी जरूरत के हिसाब से पद संख्या आयोग को भेज दी है, कर्मचारी चयन मंडल का कहना है कि फिलहाल दिये जा रहे पदों में आगे बढ़ोत्तरी हो सकती है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

बेरोजगारी के लिए खासे बदनाम रहे मप्र में अब सरकार रोजगार देने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इनमें से 9 हजार पद तो केवल शिक्षकों के लिए जारी होने हैं। इसके अलावा 9 अन्य विभागों में भी भर्तियां की जानी हैं। इनमें वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य जैसे 12 विभाग शामिल हैं। इन विभागों ने अपनी जरुरत के मुताबिक पद संख्या कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी है।  सभी भर्तियों के लिए कर्मचारी चयन मंडल ने कार्यक्रम तैयार कर लिया है।

मप्र में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती पर ज्यादा जोर दिया है। इस बार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक वर्ग में 9161 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2018 और 2023 की पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे।

चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने मीडिया बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त पदों की संख्या में बाद में बढ़ोतरी हो सकती है। खासतौर पर पुलिस और वनरक्षक भर्ती के पदों में इजाफा हो सकता है।

परीक्षा की सुरक्षा और आयोजनः इन भर्ती परीक्षाओं के लिए रूल बुक अभी जारी नहीं हुई है। परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी, और परीक्षा लीक होने की कोई गुंजाइश न हो, इसके लिए चयन मंडल ने पूरी तैयारी की है। परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से 5 मिनट पहले तैयार होंगे और सभी प्रश्न एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में रहेंगे। परीक्षा की सुरक्षा का जिम्मा एक अलग एजेंसी को सौंपा गया है, जो परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज और नेटवर्क सिक्योरिटी की निगरानी करेगी।

पहली बार नए सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोगः चयन मंडल की परीक्षाओं में पहली बार इस तरह के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का ऑडिट किया जा रहा है, और जो केंद्र मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। केवल यूजीसी या सीबीएसई से संबद्ध संस्थानों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही भरोसा किया जाएगा।

बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा में भर्तीः इन परीक्षाओं के अलावा, राज्य सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में 46 हजार और शिक्षा क्षेत्र में 11 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। पुलिस में भी 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, इन भर्तियों के लिए परीक्षा की जानकारी चयन मंडल को अभी प्राप्त नहीं हुई है। संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त होने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में आगामी भर्ती और प्रवेश परीक्षाएँ

1. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) – 2023
परीक्षा तिथि: जुलाई 2024

2. प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) – 2023
परीक्षा तिथि: जुलाई 2024

3. समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि:** अगस्त 2024

4.  माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा
परीक्षा तिथि: अगस्त 2024

5.  प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा
परीक्षा तिथि:  सितंबर 2024

6.    समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि: सितंबर 2024

7. समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि: अक्टूबर 2024

8.  महिला बल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
परीक्षा तिथि: अक्टूबर 2024

9.  समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि: नवंबर 2024

10. समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि: नवंबर 2024

11.    सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा
परीक्षा तिथि: दिसंबर 2024

12. वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा
परीक्षा तिथि: जनवरी 2025


Related





Exit mobile version