नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 93 हजार नए केस पाए गए हैं जबकि 60,182 लोग ठीक हुए और 442 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर 4868 हो गए हैं।
बुधवार को एक्टिव केस की संख्या में एक लाख 33 हजार 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस कारण ही अब देशभर में यह आंकड़ा 9.48 लाख तक पहुंच चुका है।
देश में कोरोना संक्रमण के थर्ड वेव में एक्टिव केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं जबकि नए संक्रमितों में 25 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले सोमवार को 1.69 लाख लोग संक्रमित मिले थे।
बता दें कि देश में अब कुल 3.60 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.46 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 4 लाख 84 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है।
A sharp surge in COVID cases in India; active cases 9,55,319 as on 12th Jan…High surge noticed globally- 159 countries; Eight countries in Europe reporting an increase of cases by more than 2 times in the last two weeks: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/LD2jpag0if
— ANI (@ANI) January 12, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 14 दिन में ही पॉजिटिविटी रेट 11 गुना बढ़ गया है। 30 दिसंबर को देश में 1.1% पॉजिटिविटी रेट था, जो 12 जनवरी को 11.05% हो गया है। देश में अब एक्टिव केसेज की संख्या 9,55,319 हो गई है।
हालांकि तेजी से नए मामले बढ़ने का यह ट्रेंड भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी है। दुनिया के 159 देशों में तेजी से नए केस बढ़े हैं, जिनमें यूरोप के 8 देशों में महज दो सप्ताह में ही दोगुने नए मामले सामने आए हैं।
साथ ही अग्रवाल ने यह भी कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनिया में 115 मौतें हुई हैं और भारत में इस वैरिएंट से एक व्यक्ति की जान गई।
अच्छी खबर ये भी है कि अब तक सामने आए डेटा के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से खतरनाक डेल्टा वैरिएंट की जगह ले रहा है। साथ ही डेल्टा से संक्रमित होने वालों के मुकाबले ओमिक्रॉन पॉजिटिव लोगों का हॉस्पिटलाइजेशन रेट बेहद कम रहा है।
Emerging states of concerns reporting high positive rates- Maharashtra with a rate positivity rate of 22.39%, West Bengal 32.18%, Delhi 23.1% and UP 4.47%: Luv Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/Sms7FXO55F
— ANI (@ANI) January 12, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना लहर के दौरान आठ राज्य परेशानी का सबब बने हुए हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है।
इन राज्यों में महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात हैं। इनमें सबसे ज्यादा 32.18% पॉजिटिविटी रेट बंगाल में, फिर इसके बाद दिल्ली में 23.1% और महाराष्ट्र में ये दर 22.39% है।