टैरो राशिफल 2021: जानिए कैसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए यह नया साल

DeshGaon
सितारों की बात Updated On :
capricon-rashifal-2022

मकर राशि (Capricorn rashifal) 2021: नववर्ष में मकर राशि Capricorn के जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। शनि और गुरु की युति आपको भाग्य का साथ प्रदान करेगी। आर्थिक जीवन में शुरुआती कुछ महीनों में परेशानी आएगी, लेकिन वर्ष के मध्य भाग में धन की आवाजाही आपकी आर्थिक तंगी को दूर करेगी। परिवार में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा परिवार में किसी के विवाह होने के कारण सामाजिक रूप से आपका परिवार आगे बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। इस वर्ष आप स्वस्थ जीवन की अपेक्षा कर सकते हैं।

कैरियर (Career): मकर राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष शुभ रहने वाला है क्योंकि आपके राशि स्वामी शनि इस पूरे ही वर्ष बृहस्पति के साथ युति करते हुए अपने ही भाव में विराजमान होंगे। इस कारण नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आगे बढ़ने के कई शुभ अवसर प्राप्त होंगे, परंतु इसके लिए उन्हें मेहनत और प्रयास करने की जरूरत होगी। इस वर्ष यदि ग्रहों और नक्षत्र आपके पक्ष में रहते हैं, तो कला, संगीत, फैशन और कपड़ा उद्योग के क्षेत्र से जुड़े जातकों उनके लिए यह समय अपनी क्षमता को निखारने और अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए बेहद अच्छा दिखाई दे रहा है। मई में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र देव का गोचर वृषभ राशि में होगा।

परिवार (Family): मकर राशि के जातकों को इस वर्ष अपने पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम मिलेंगे। चतुर्थ भाव में मंगल देव की उपस्थिति आपकी मां को स्वास्थ्य कष्ट देगा। जनवरी, फरवरी और मार्च का समय सबसे अधिक शुभ साबित होगा। फरवरी में मंगल देव का गोचर वृषभ राशि में होगा, जिससे आपको परिवार के बच्चों के साथ अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। हालांकि पंचम भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपके पुत्र के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए ये अवधि अनुकूल रहने वाली है। दांपत्य भाव के स्वामी चंद्रमा का गुरु को दृष्टि करना, इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके और जीवनसाथी के बीच सम्मान की भावना इस वर्ष साफ दिखाई देगी।

शिक्षा (Education): मकर राशि वालों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके पंचम भाव में राहु की उपस्थिति छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगी। जो छात्र किसी बड़े शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक थें, उनके लिए वर्ष की शुरूआत सबसे अधिक उत्तम रहने वाली है क्योंकि इस दौरान गुरु की दृष्टि आपके पंचम भाव पर होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। वहीं विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए जनवरी, फरवरी और अगस्त का महीना सबसे अधिक शुभ साबित होगा। इसके अलावा अप्रैल, सितंबर और नवंबर का महीना भी मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए सामान्य से अच्छा ही रहने की संभावना है।

आर्थिक स्थिति (Economic Condition): इस वर्ष मकर राशि वाले अपने आर्थिक जीवन में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। इस वर्ष आपके खर्चें अधिक हो सकते हैं, इसलिए आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्चों पर नियंत्रण रखें। जनवरी और फरवरी के महीनों के दौरान मकर राशि में शुक्र का गोचर आमदनी में वृद्धि करते हुए आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा। अप्रैल में आपके दूसरे भाव में गुरु का गोचर आपकी आय में वृद्धि भी लाएगा। हालांकि इस समय आपको अपना धन निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने की जरूरत होगी। अप्रैल से सितंबर तक और फिर मध्य नवंबर से वर्ष के अंत तक का समय आपके आर्थिक जीवन के लिए सबसे अधिक लाभकारी रहने वाला है।

प्रेम-रोमांस (Love-Romance): मकर राशि के पंचम भाव में राहु की उपस्तिथि प्रेम संबंधों में अपार सफलता दिलाने का कार्य करेगी। आपकी राशि में राहु की शुभ स्थिति के कारण आपके पार्टनर से संबंध बेहतर हो सकेंगे। यदि आप सिंगल है, तो इस वर्ष धनु राशि में शुक्र का होने वाला गोचर आपको कार्यस्थल पर किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात करने का अवसर दे सकता है। इस दौरान आप दोनों कार्यक्षेत्र पर साथ मिलकर किसी परियोजना पर कार्य करते हुए अपने संबंध बेहतर कर सकेंगे। साल 2021 प्रेम और रोमांस के लिए अच्छा साबित होगा।

स्वास्थ्य (Health): सेहत के लिहाज से मकर राशि जातकों के लिए ये अवधि खासा अनुकूल रहेगी। इस वर्ष आप खुद को सामान्य से अधिक सेहतमंद पाएंगे क्योंकि आपकी राशि पर गुरु बृहस्पति और शनि की युति का प्रभाव होगा, जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। इस वर्ष आपके प्रथम भाव पर कई लाभकारी ग्रहों का प्रभाव भी आपके मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न करने में भी मदद करेगा। जिससे आप मानसिक रूप से बेहतर दिखाई देंगे और इससे आपको अपने हर कार्य को व्यवस्थित और रचनात्मकता के साथ पूरा करने में सफलता मिलेगी। यदि आप पूर्व की किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हों तो, ये साल भी आपकी सेहत के लिए उत्तम ही रहेगा।

(जैसा कि टैरो कार्ड रीडर भूमिका कलम ने बताया)
टैरो कार्ड रीडर भूमिका कलम का फेसबुक पेज


Related





Exit mobile version