किसानों के लिए बुरी खबरः पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में अभी नहीं होगी बढ़ोतरी


कृषि मंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान के बाद बिल्कुल साफ हो चुका है कि फिलहाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं बढ़ने वाली है और फिलहाल हर साल किसानों को 6000 रुपये ही मिलेंगे।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
pm kisan samman nidhi yojana

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा यूं तो कई बार दोहराया गया है कि वे किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसे लेकर कई योजनाओं की भी घोषणा की जाती रही है।

इसके साथ ही पीएम मोदी भी देश के किसानों की भलाई के लिए कई तरह की योजनाओं का शुभारंभ करते रहे हैं। इस बीच, किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

बता दें कि बीते दिनों ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि 2023-24 के केंद्रीय बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 6000 से 8000 रुपये किये जाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।

हालांकि, इस बार के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों के लिए ऐसा कोई तोहफा नहीं दिया गया। फिर भी किसानों को उम्मीद थी कि ऐसा फैसला लिया जा सकता है।

लेकिन, इन किसानों की उम्मीद को तोड़ते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम किसान योजना की बढ़ने वाली राशि को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार के पास पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मौजूदा 6,000 रुपये की राश‍ि को बढ़ाने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है।

कृषि मंत्री द्वारा लोकसभा में दिए इस बयान के बाद बिल्कुल साफ हो चुका है कि फिलहाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं बढ़ने वाली है और फिलहाल हर साल किसानों को 6000 रुपये ही मिलेंगे।


Related





Exit mobile version