रक्षा बंधन के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेन, केवल आरक्षित टिकिट पर ही कर सकेंगे सवारी


इसके साथ ही रीवा से हबीबगंज के बीच 22 और 23 अगस्त को चलेगी


DeshGaon
सबकी बात Published On :

भोपाल। रक्षाबंधन पर लोग ज्यादा सफर करते हैं और इस साल यह भीड़ और भी ज्यादा रहने की संभावना है। इस संभावना को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रक्षा बंधन के लिये ट्रेन हबीबगंज और रीवा के बीच चलेगी। यह ट्रेन 20 और 21 अगस्त को चलेगी। इसके साथ ही रीवा से हबीबगंज के बीच 22 और 23 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। ऐसे में इसके टिकिट के लिए अभी से लोग तैयारियां कर रहे हैं।

गाड़ी संख्या : 01657

ट्रेन का नाम : हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 20 और 21 अगस्त को

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से रात 9.30 बजे

 

गाड़ी संख्या : 01658

ट्रेन का नाम : रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 21 अगस्त को

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से सुबह 7.55 बजे

कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड ऐसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6 और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे।

 

गाड़ी संख्या : 01660

ट्रेन का नाम : रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 22 और 23 को

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से रात 11.40 बजे

 

 

गाड़ी संख्या : 01659

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 23 अगस्त को

कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड ऐसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6 और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे।





Exit mobile version