सोमवार से करवा सकते हैं मालवा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन


मालवा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन 2 नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं। 9 नवंबर से पश्चिम रेलवे इस ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है। 


DeshGaon
सबकी बात Published On :

इंदौर। महू-इंदौर-कटरा मालवा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन 2 नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं। 9 नवंबर से पश्चिम रेलवे इस ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है।

मां वैष्णो देवी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मालवा एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है। कोविड-19 स्पेशल के रूप में चलने वाली इस ट्रेन के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा।

मालवा एक्सप्रेस में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी में भी रिजर्वेशन करवा कर ही सफर किया जा सकेगा। यह ट्रेन महू से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व कटरा से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

ट्रेन में 22 कोच होंगे। रेलवे द्वारा तय टाइम टेबल के अनुसार 02919 महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस दोपहर 11:50 बजे महू से चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 02920 कटरा महू मालवा एक्सप्रेस सुबह 6.55 बजे कटरा से चलकर अगले दिन दोपहर 1:15 बजे महू आ जाएगी।