3.05 घंटे में इंदौर से भोपाल पहुंचा देगी Indore-Bhopal Vande Bharat ट्रेन


Indore-Bhopal Vande Bharat और Jabalpur-Rani Kamlapti Vande Bharat ट्रेन का आधिकारिक समय हुआ घोषित, इंदौर से सुबह 6.30 बजे होगी रवाना जबकि जबलपुर से सुबह 6 बजे होगी रवाना।


DeshGaon
काम की बात Published On :
Indore-Bhopal Vande Bharat train

इंदौर/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 27 जून को दो-दो वंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश में दो वंदे भारत ट्रेन इंदौर-भोपाल और जबलपुर-रानी कमलापति शुरू होगी जिनका आधिकारिक समय घोषित कर दिया गया है।

वंदे भारत ट्रेन (20911) इंदौर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और 7.15 बजे उज्जैन स्टेशन पर पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद यह भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी और सुबह 9:35 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।

वापसी में वंदे भारत ट्रेन (20912) भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी। यह रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचकर पांच मिनट का ठहराव लेकर रात 10.30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

दूसरी तरफ, वंदे भारत ट्रेन (20174) जबलपुर से सुबह 6 बजे चलेगी जो सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में वंदे भारत ट्रेन (20173) रानी कमलापति से शाम 7 बजे चलेगी और रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। दोनों तरफ से ट्रेन का नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम में ठहराव रहेगा।

आठ कोच के साथ सप्ताह में छह दिन चलेगी –

दोनों ट्रेन में आठ-आठ कोच होंगे जो सप्ताह में छह दिन चलेंगी। इंदौर-भोपाल ट्रेन रविवार और जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।

इंदौर-भोपाल वंदे भारत 20911 का समय

  • इंदौर से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होगी
  • ट्रेन 7.15 पर उज्जैन में 5 मिनट का स्टॉपेज लेगी और 7.20 पर रवाना हो जाएगी
  • ट्रेन 9.35 पर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

भोपाल-इंदौर वंदे भारत 20912

  • भोपाल स्टेशन से ट्रेन शाम 7.25 बजे रवाना होगी
  • ट्रेन उज्जैन में 9.30 बजे 5 मिनट का स्टॉपेज लेगी और 9.35 पर रवाना हो जाएगी
  • ट्रेन रात 10.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी

जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत 20174

  • जबलपुर स्टेशन से ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी
  • ट्रेन 6.55 पर नरसिंहपुर स्टेशन में 2 मिनट का पहला स्टॉप लेगी और 6.57 पर रवाना होगी
  • ट्रेन 7.55 पर पिपरिया स्टेशन पर 2 मिनट के लिए दूसरा स्टॉप लेगी और 7.57 पर रवाना होगी
  • ट्रेन 9.23 पर नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 मिनट का तीसरा स्टॉप लेगी और 9.25 पर रवाना होगी
  • ट्रेन 10.35 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत 20173

  • रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी
  • ट्रेन शाम 7.51 पर नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 मिनट का पहला स्टॉप लेगी और 7.53 पर रवाना होगी
  • ट्रेन रात 9.15 पर पिपरिया स्टेशन पर 2 मिनट का दूसरा स्टॉप लेगी और 9.17 पर रवाना होगी
  • ट्रेन रात 10.15 पर नरसिंहपुर स्टेशन पर 2 मिनट का तीसरा स्टॉप लेगी और 10.17 पर रवाना होगी
  • ट्रेन रात 11.35 पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत और रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मंगलवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच रहेंगे और यह यात्रा के दौरान नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी।


Related





Exit mobile version