एमपी में सरकारी नौकरी का मौकाः राजस्व विभाग में हज़ारों भर्तियां


मार्च में होनी है राजस्व विभाग की भर्ती परीक्षा


DeshGaon
काम की बात Updated On :
Vacancies in MP government Deshgaon News Foundation

भोपाल। बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब मप्र शासन युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे आता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अब राजस्व विभाग में 9073 नौकरियां जारी की गईं हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समूह 2 और समूह 4 भू अभिलेख में पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है और पांच जनवरी से इसके लिए आवेदन की लिंक भी जारी कर दी गई है।

इन पदों के लिए नौकरीः राजस्व विभाग में कुल 9073 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विभाग के लिए डिप्लोमा और  ग्रेजुएशन है। इसके तहत सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निवेशक, राजस्व अधिकारी , सहायक अग्निशमन अधिकारी, इत्यादि पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 05 जनवरी 2023 से शुरु हो चुकी है और अन्तिम तिथि 19 जनवरी 2023 है। वहीं इसकी परीक्षा 15 मार्च 2023 को होगी।

परीक्षा शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिएः 560 रु

एसटी/एससी /ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवार के लिएः  310 रु

सीधी भर्ती बैकलॉग के लिएः  निशुल्क 

 


Related





Exit mobile version