भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अग्निवीर के साथ अब अन्य भर्ती लिखित परीक्षा से शुरू होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही पहले की तरह फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
प्रथम फिल्टर के रूप में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) अब लिखित होगा। पहला ऑनलाइन CEE अप्रैल 2023 में होगा, जिसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
CEE में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फरवरी मध्य से लेकर अगले एक महीने तक खुली है। सेना ने यह फैसला पहले बैच की भर्ती रैलियों के दौरान देखी गई भीड़ को कम करके उन्हें अधिक प्रबंधनीय और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लिया है।
सेना ने दी पूरी जानकारी –
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के तहत अब पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले उम्मीदवार को ही दौड़ व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने सेना के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें अब ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से गुजरना होगा।
दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किये गए स्थानों पर भर्ती के लिए बुलाया जाएगा जहां उनके फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होंगे।
तीसरे और अंतिम चरण चरण के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को ही रैली स्थल पर मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
पहले क्या था नियम –
इससे पहले, अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शारीरिक फिटनेस परीक्षण से शुरू होती थी और उसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण होता था। योग्य उम्मीदवारों को तब एक सामान्य प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद अंतिम योग्यता सूची के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चुना जाता था।
पहले की प्रक्रिया में देश भर में 200 से अधिक स्क्रीनिंग केंद्रों पर लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने पर बड़ी प्रशासनिक लागत शामिल थी। अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किये जाने से केवल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही शारीरिक और मेडिकल परीक्षा देंगे।
करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन –
उम्मीदवारों को पहले की तरह joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड या 10वीं कक्षा के प्रमाणपत्र का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता पर आधारित है। अभ्यर्थी अपनी क्षमता के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
50% परीक्षा शुल्क वहन करेगी सेना –
सेना में अग्निवीरों यानी जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए पंजीकरण खुला है। पंजीकरण में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में 250 रुपये के शुल्क का अभ्यर्थी द्वारा भुगतान करना आवश्यक है।
वास्तविक राशि 500 रुपये है जिसमें से 50 प्रतिशत सेना द्वारा वहन किया जाएगा। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
ऑनलाइन परीक्षा कटिहार एआरओ सहित देश के 176 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित प्रश्नों के लिए मोबाईल नं. 7996157222 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
अप्रैल में नई प्रक्रिया के तहत होगी भर्ती –
नई प्रक्रिया के तहत लगभग 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जो 2023-24 के अगले बैच में शामिल होने के इच्छुक हैं। पहला ऑनलाइन सीईई संभवत: अप्रैल में देशभर के करीब 200 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
इससे स्क्रीनिंग प्रक्रिया को आसान बनाने और इसमें शामिल लॉजिस्टिक्स में भी मदद मिलेगी। इसके लिए ‘ट्रांसफॉर्मेशनल चेंजेज इन रिक्रूटमेंट इन इंडियन आर्मी’ शीर्षक से प्रकाशित विज्ञापनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों वाली नई कार्यप्रणाली की सूची दी गई है।