किचन के बजट में आग लगा रही महंगाई, एक माह में 100 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर


फरवरी माह में रसोई गैस के सिलेंडरों के दाम में यह तीसरी बढ़ोत्तरी है। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपये और 15 फरवरी को 50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस तरह एक महीने में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपये महंगा हुआ है।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
lpg-cylinder

भोपाल। इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान थी ही। अब सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर से 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं।

तेल कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। वहीं, भोपाल में यह 800 रुपये का मिलेगा।

गैस सिलेंडरों के बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी।

बता दें कि फरवरी माह में रसोई गैस के सिलेंडरों के दाम में यह तीसरी बढ़ोत्तरी है। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपये और 15 फरवरी को 50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस तरह एक महीने में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपये महंगा हुआ है।

तीन महीने में छह बार बढ़े दाम
1 दिसंबर 2020 – 600 रुपये
2 दिसंबर 2020 – 650 रुपये
15 दिसंबर 2020 – 700 रुपये
4 फरवरी 2021 – 725 रुपये
15 फरवरी 2021 – 775 रुपये
25 फरवरी 2021 – 800 रुपये
(राशि रुपये में)

सरकारी तेल कंपनी के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि मेट्रो और बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म की जा चुकी है। दिल्ली जैसे शहरों में सभी उपभोक्ताओं को पूरी कीमत चुकानी पड़ती है। सिर्फ दूरस्थ इलाकों के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर कुछ राशि दी जा रही है।





Exit mobile version