MPPSC 2020: राज्य वन सेवा में 111 पदों पर भर्तियां, 10 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई


इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है जबकि परीक्षा की तारीख 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार है।


Manish Kumar
सबकी बात Published On :
mppsc-sfs-2020

मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग यानी MPPSC ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के प्रारंभिक परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। MPPSC यह परीक्षा 111 पदों के लिए आयोजित कर रही है, जिसका नोटिफिकेशन इच्छुक व योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर लॉगइन करके देख सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है जबकि परीक्षा की तारीख 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार है।

पदों के नाम व संख्या –
सहायक वन संरक्षक – 06 पद
वन क्षेत्रपाल – 105 पद

शैक्षणिक योग्यता –
सहायक वन संरक्षक – सहायक वन संरक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

वन क्षेत्रपाल – वन क्षेत्रपाल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विज्ञान / यांत्रिकी / कृषि विज्ञान / वानिकी में स्नातक उपाधि या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही स्नातक में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक विषय में पास होना चाहिए।

आयु सीमा –
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु –
सहायक वन संरक्षक – 40 साल
वन क्षेत्रपाल – 33 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (राज्य के मूल निवासी) को नियमानुसार छूट।

ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तारीख –
10 फरवरी 2021

करेक्शन की अंतिम तारीख –
15 से 12 जनवरी 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख –
6 से 10 अप्रैल 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तारीख –
11 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क –
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये
सामान्य और अन्य के लिए – 500 रुपये

चयन प्रक्रिया –
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

MPPSC_SFS_2020_28.12.2020

Related





Exit mobile version