भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बीते दो दिनों में छह बच्चों की मौत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has taken cognizance of the infant deaths in Shahdol and has directed the health department to investigate into the matter and submit a report. Action to be taken against those found guilty: Madhya Pradesh CM's Office
(file pic) pic.twitter.com/PDysR7FjoP
— ANI (@ANI) November 30, 2020
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दिन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की रिपोर्ट ली और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों से शहडोल जिला में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा, साथ ही निर्देश दिए कि जरूरत हो तो जबलपुर से विशेषज्ञों की टीम भेजी जाए। उन्होंने प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।