केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 690 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के जरिये भर्तियां की जाएगी। सीआईएसएफ के 690 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता भी प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री। साथ ही हेड कांस्टेबल/ जीडी कांस्टेबल/ ट्रेडसमैन के तौर पर पांच साल काम कर चुके उम्मीदवार भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य हैं।
आयु सीमा –
सामान्य वर्ग – अधिकतम आयु 35 साल
एससी/एसटी वर्ग – सरकारी नियमानुसार छूट (ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं)
आवेदन करने की अंतिम तारीख –
5 फरवरी 2021
संबंधित डीआईएसजी द्वारा आवेदन रिसीव करने की अंतिम तारीख –
12 फरवरी 2021
सर्विस रिकॉर्ड्स चेक करने का कार्य पूरा होने की तारीख –
12 मार्च 2021
चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों का चयन सर्विस रिकॉर्ड्स, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सीय परीक्षण के जरिये किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया –
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अटैच कर CISF के संबंधित जोनल डीआईजी को 5 फरवरी, 2021 के पहले भेजना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।