महंगाईः साल भर में तीसरी बार बढ़े अमूल दूध के दाम


चुनावी राज्य गुजरात में नहीं बढ़ाए गए दाम


DeshGaon
सबकी बात Published On :

नई दिल्ली। दीपावली से ठीक पहले आम लोगों को महंगाई ने एक बार फिर परेशान किया है। देश में पैकेटबंद दूध बेचने वाले अमूल ने अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। अब अमूल का फुल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर होगा। यह बढ़ोत्तरी गुजरात को छोड़कर देश के सभी दूसरे हिस्सों में लागू होगी। गुजरात में पुराने दाम पर ही दूध मिलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात में अब विधानसभा चुनावों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है और अमूल का केंद्र भी गुजरात में ही है।

 

 

अमूल डेयरी के प्रबंध-निदेशक आरएस सोढ़ी ने इसकी वजह देश के कई हिस्सों में दूध के दाम बढ़ने को बताया है। अमूल के अनुसार, मौजूदा इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है। हालांकि, चुनावी राज्य गुजरात में अमूल दूध की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। वहां पुराने रेट पर ही दूध मिलता रहेगा।

बता दें कि इस साल तीसरी बार अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले अगस्त और मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी। अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है। आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला।

अमूल ने जब अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था। तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है।





Exit mobile version