सरकार के इस निर्णय से पंद्रह हज़ार लोगों को मिलेगा रोज़गार


राज्य सरकार के नए नियमों के तहत प्रयोगशाला के लिए किसी भी साल में शिक्षक पात्रता पद की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिक शिक्षक की नौकरी दी जा सकेगी।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :

इंदौर। प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिए दो नये पद वर्ग तैयार किए गए हैं। इनके तहत अनुकंपा नियुक्ति चाहने वाले लोगों को प्राथमिक शिक्षक और प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के नियमित पदों पर भी नियुक्ति मिलेगी।

अब तक लिपिक और भृत्य के पदों पर नियुक्ति मिलती थी। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के असमय निधन के कारण उनके बच्चों या पत्नी को केवल भृत्य और लिपिक के पद पर ही नियुक्ति दी जाती थी। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। आवेदक तय काबिलियत होने के बावजूद भी पद हांसिल नहीं कर पाते थे।

इस निर्णय का लाभ उन बेरोज़गारों को होगा जिनके पास शिक्षक की पात्रता है लेकिन वे मैरिट से बाहर होने के कारण शिक्षक नहीं बन सके हैं। इसके अलावा हायर सेकेंडरी में विज्ञान विषय के सैकेंड डिवीजन पास होकर आए लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।  इसके बाद प्रदेश के करीब पंद्रह हज़ार आवेदकों को लाभ मिलेगा। इंदौर संभाग में करीब दो सौ से अधिक लोगों का इसका लाभ मिलेगा। ये सभी लोग लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर रहे थे।

पात्र उम्मीदवार जिला शिक्षा अधिकारी के सामने अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों की भी सीमित संख्या होती थी जिसके चलते सभी को अवसर मिलना भी कठिन था। इसके तहत मंगलवार से ही आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

राज्य सरकार के नए नियमों के तहत प्रयोगशाला के लिए किसी भी साल में शिक्षक पात्रता पद की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिक शिक्षक की नौकरी दी जा सकेगी। इसके अलावा बारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय में पचास प्रतिशत अंक या इससे अधिक लाने वाले उम्मीदवारों को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त मिल सकेगी। इन पदों के लिए वेतनमान भी अधिक होगा।





Exit mobile version