‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ को CM ने दिखाई हरी झंडी


मुख्यमंत्री ने कहा, यह अभियान मिलावट खोरों के विरुद्ध है, इसलिए आम व्यापारी परेशान न हों। मेरा यह सख्त निर्देश है कि अकारण किसी को परेशान न किया जाये।


DeshGaon
दवा-दारू Published On :

भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बुधवार, 11 नवम्बर को राजधानी भोपाल में ”मिलावट से मुक्ति अभियान” का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत 9 चलित प्रयोगशाला रवाना की गई है। जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर खाद्य सामग्री की जांच करेंगी।

सीएम ने कहा कि, कुछ लोग खाद्य पदार्थों में घातक सामग्रियां मिला देते हैं, जिनसे कैंसर जैसी बीमारी तक हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह मिलावट करने वालों के खिलाफ़ अभियान है, और हम मिलावटखोरों को नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह अभियान मिलावट खोरों के विरुद्ध है, इसलिए आम व्यापारी परेशान न हों। मेरा यह सख्त निर्देश है कि अकारण किसी को परेशान न किया जाये।
सीएम ने कहा कि, मेरा आप सबसे आग्रह है कि मिलावट करने वालों के विषय में आपके पास कोई जानकारी हो, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को बताइये। आपके नाम को गुप्त रखा जायेगा। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

 

 

Related





Exit mobile version