नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5880 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है और 3481 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इनमें से 4,805 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले थे। ये कुल आंकड़ों का 81.7% है। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केस 35175 हैं और पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है।
इस बीच, देशभर में आज से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई और अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिये कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया।
कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए किया जा रहा यह मॉक ड्रिल सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में हो रहा है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स झज्जर का दौरा किया।
#WATCH | Covid19 preparedness drill being conducted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Jhajjar in Haryana pic.twitter.com/5oDWcQ3k5l
— ANI (@ANI) April 10, 2023
जानकारी के मुताबिक, कोरोना मॉक ड्रिल में देखा जाएगा कि स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी इमरजेंसी की स्थिति को कैसे संभालते हैं। वे किस तरह उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज उपलब्ध कराते हैं।
#WATCH | Bihar: Mock drill over Covid19 preparedness underway at Patna IGIMS Hospital pic.twitter.com/1obCiwbxhF
— ANI (@ANI) April 10, 2023
इसमें अस्पतालों के आधारभूत संरचना, दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टरों और कर्मचारियों की संख्या समेत कई चीजें देखी जाती हैं।
भारत में पिछली दफा 27 दिसंबर 2022 को कोरोना मॉक ड्रिल हुई थी और दिल्ली के अस्पतालों में बीते 26 मार्च को ही मॉक ड्रिल हुई थी।