कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का डर, बारह देशों से आने वाले यात्री रडार पर


सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे


DeshGaon
सबकी बात Published On :

ग्वालियर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके मुताबिक मंत्रालय ने इसके लिए तैयार कर ली है और इसके लिए संवेदनशील माने जा रहे 12 देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि ‘12 देशों से आने वाले यात्रियों पर नज़र, सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है हालांकि यह देश से उड़ानों की आवाजाही को प्रभावित करेगा लेकिन एहतियात भी जरूरी है।’ सिंधिया कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शिवपुरी जिले के रास्ते से ग्वालियर पहुंचे थे।

केंद्र ने हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और इजरायल से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही राज्यों को नए स्वरूप के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया है।

सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

शिवपुरी जिले के सतनावाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया और उनके पुत्र महाआर्यमन का गर्मजोशी से स्वागत किया।





Exit mobile version