इंदौर। मध्यप्रदेश के कई शहरों में आज यानी सोमवार को बादल हैं और यह बंगाल की खाड़ी में उठे मैंडूस तूफान की वजह से है। भोपाल में तो सुबह सात बजे से बूंदाबांदी हुई।
आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही 12 दिसंबर से मावठा गिरने का पूर्वानुमान जता चुका था। प्रदेश में अगले तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रह सकता है।
12 दिसंबर की रात से बड़वानी, बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में हल्के बादल रह सकते हैं और यहां बूंदाबांदी भी हो सकती है।
13 दिसंबर की रात रीवा, सागर, भोपाल, बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह और उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन शाम तक बड़वानी, इंदौर, भोपाल, सागर, रीवा, सिंगरौली, बैतूल और खंडवा में बादल छाने से बूंदाबांदी होने की संभावना है।
14 दिसंबर को बादल छंटने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।
छतरपुर में घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी होने से अब रात के साथ दिन में ठंड का अहसास होने लगा है। शीतलहर भी चल रही है।
उज्जैन में भी सुबह और शाम धुंध छाने लगी है। जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के मुताबिक, तूफान के असर के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। 13 दिसंबर को भी इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है। 14 के बाद तापमान में कमी आने लगेगी।
रायसेन जिले में औसतन 10 से 12 मिमी बारिश हो सकती है। हवा की दिशा बीते दिनों से रोज ही बदल रही है। पहले उत्तर-पश्चिम, फिर उत्तर-पूर्व, पूर्व और अब फिर उत्तर-पूर्व से हवा चलने लगी है।
मौसम के जानकार एसएस तोमर के मुताबिक जिले में 13 और 14 दिसंबर को जिले में मावठा गिरने की संभावना है।