मप्र में आज फिर बारिश के आसार


मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा जो पहले छत्तीसगढ फिर बंगाल और फिर मध्य प्रदेश तक आएगा।


DeshGaon
हवा-पानी Published On :

प्रदेश में बारिश की कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन अब बारिश का माहौल एक बार फिर  बन रहा है। बुधवार सुबह पश्चिमी मप्र के कई  जिलों में हल्की बारिश हुई। जिसके बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में  भारी बारिश हो सकती है।

वहीं बीते चौबीस घंटों में  शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर चम्बल आदि में बारिश दर्ज की गई। यह बारिश सोयाबीन के लिए बहुत जरूरी बताई जा रही है। किसानों के मुताबिक उनकी फसल में काफी नुकसान हो चुका है वहीं जो बची हुई फसल है उसे पानी की जरुरत है।  मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा जो पहले छत्तीसगढ फिर बंगाल और फिर मध्य प्रदेश तक आएगा। ऐसे में यहां भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। यह बारिश सिवनी, मंडला, बालाघाट और मुरैना और आसपास के कुछ जिलों में हो सकती है। इसके अलावा सागर, शहडोल, भोपाल, कटनी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 30.09 इंच बारिश हुई है. हालांकि प्रदेश 34.19 इंच बारिश होनी चाहिए थी, जो कि आंकड़े से 12 फीसदी कम है। इस साल नरसिंहपुर में 44.88 इंच, सिवनी में 39.96 इंच, मंडला, डिंडोरी-जबलपुर में 39 इंच बारिश हुई है वहीं अनूपपुर, छिंदवाड़ा में आंकड़ा 36 इंच से अधिक बारिश रही है।



Related