UGC NET 2024 Results: 1.12 लाख से अधिक उम्मीदवार पीएचडी, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य


UGC NET जून 2024 का परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें 1.12 लाख से अधिक उम्मीदवार पीएचडी, जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF), और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य पाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया था।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
यूजीसी नेट परिक्षा परिणाम २०२४ Deshgaon.com/ AI Pic

केंद्रीय विश्वविद्यालय आयोग की नेट परीक्षा यानी UGC NET 2024 Results घोषित हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2024 परीक्षा के परिणाम 17 अक्टूबर 2024 को जारी किए हैं। विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए यह परीक्षा बेहद अहम है।यह परीक्षा परिणाम देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर पद और पीएचडी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारिण करते हैं।

UGC NET जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी और जारी परिणाम के अनुसार इस बार कुल 4970 उम्मीदवारों ने JRF के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, 53,694 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 1,12,070 उम्मीदवारों ने पीएचडी प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त की है।

इस परीक्षा में 83 विषयों के लिए  कुल 11.21 लाख उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया था हालांकि इनमें से 6.84 लाख उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए 280 शहरों मे केंद्र बनाए गए थे।

 

श्रेणीवार योग्यता आंकड़े

श्रेणी उम्मीदवारों की संख्या
पंजीकृत उम्मीदवार 11,21,225
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 6,84,224
JRF के लिए योग्य उम्मीदवार 4,970
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य 53,694
पीएचडी के लिए योग्य 1,12,070

 

पारदर्शिता बनाए रखने के प्रयास
NTA ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भी कोशिश की गई हैं। इसके लिए एजेंसी ने  7 से 14 सितंबर 2024 के बीच उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र और उनके रिकॉर्ड किए गए उत्तर देखने का मौका दिया था। इनमें जिन भी उम्मीदवारों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं, उन मामलों में जांच की गई और फिर परीक्षा परिणाम जारी किए गए।

इस प्रक्रिया के तहत कुछ विषयों के प्रश्न ड्रॉप किए गए, ऐसे में उन प्रश्नों को अटेंम्ट करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए। इस पारदर्शी प्रणाली के जरिए उम्मीदवारों को सही परिणाम सुनिश्चित किया गया।

 

अपना रिजल्ट कैसे चेक करें?

UGC NET जून 2024 का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी, जिसके बाद वे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही, NTA ने श्रेणीवार और विषयवार कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। कटऑफ लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें जल्द ही NTA द्वारा सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। ये सर्टिफिकेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए काम आएंगे।

 

UGC NET रिजल्ट 2024 देखें और डाउनलोड करें

  1.  सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट [ugcnet.nta.ac.in](https://ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं।
  2.  होमपेज पर जाकर “UGC-NET JUNE-2024: Score Card” लिंक पर क्लिक करें।
  3.  अब खुले पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  4.  जानकारी भरते ही आपका UGC NET 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  5.  अपना रिजल्ट ध्यान से चेक करें।
  6.  स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

 

परीक्षा का कितना महत्व…

UGC NET परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। यह परीक्षा देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सीढ़ी है। इस साल से, UGC NET का स्कोर पीएचडी प्रवेश के लिए भी मान्य होगा, जिससे इस परीक्षा का महत्व और बढ़ गया है।


Related





Exit mobile version