इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। विभाग ने अब पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद करने के लिए कहा है। विभाग के मुताबिक इससे उपर की कक्षाओं के लिए पूर्व में दिए गए आदेश ही लागू रहेंगे।
#COVID19 के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल कक्षा 1 से 8वीं तक कक्षाओं को दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत रहेंगे। @Indersinghsjp pic.twitter.com/Z7WlYTQ1sR
— School Education Department, MP (@schooledump) March 30, 2021
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण अब प्रदेश में एक बार फिर बड़ी समस्या बन चुका है। प्रदेश के 52 में से 50 जिलों में संक्रमण के मामले आ रहे हैं। प्रदेश में फिलहाल संक्रमण दर करीब दस प्रतिशत है।
बीते चौबीस घंटों में प्रदेश मे 23 हजार 249 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 2323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है यानी संक्रमण की दर 9.9% रही है। बढ़ी हुई इसी दर के कारण अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15 हजार 150 हो गई है।
इस वजह से सबसे बड़ा ख़तरा बच्चों को है। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन पूरी तरह होना मुश्किल है। वहीं बच्चे भी इस बार संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को खोलना नुकसानदेह हो सकता है। हालांकि इस कदम से स्कूल संचालकों को निराशा होगी लेकिन मौजूदा हालातों के आगे सरकार के पास इसके अलावा कोई उपाय नज़र नहीं आ रहा है।