छत्‍तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का मई में आएगा रिजल्ट, जारी की जाएगी मेरिट सूची


माशिमं (CGBSE) के परीक्षा परिणाम में इस बार मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल तक माशिमं ने कोरोना के कारण घर बैठे परीक्षा ली थी। इसके कारण परीक्षार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई थी।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Updated On :
cgbse 10th 12th exam results

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम मई में जारी करेगा और परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, इसी सप्ताह से उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू हो जाएगा। CGBSE इस बार भी सीसीटीवी कैमरे के दायरे में ही कॉपियों की जांच करवाएगा।

फिलहाल प्रदेश में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं का आखिरी पर्चा 23 मार्च को होगा जबकि 12वीं कक्षा का पर्चा 30 मार्च को होगा।

माशिमं (CGBSE) के परीक्षा परिणाम में इस बार मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल तक माशिमं ने कोरोना के कारण घर बैठे परीक्षा ली थी। इसके कारण परीक्षार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई थी।

माशिमं (CGBSE) के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने जानकारी दी कि अभी सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। बच्चों की परीक्षाएं भी बेहतर तरीके से चल रही हैं इसलिए इस बार पुराने नियमों का ही पालन कराया जाएगा।

500 रुपये की फीस देकर करा सकेंगे पुनर्मूल्यांकन –

माशिमं (CGBSE) इस बार असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए भी प्रबंध किया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित 500 रुपये फीस जमा करके परीक्षार्थी अपनी कॉपी को दोबारा चेक करा सकेंगे।

इसके अलावा पुनर्गणना और कॉपियों की छायाप्रति भी देने की व्यवस्था होगी। दो साल तक परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि इस बार पूरक परीक्षा से पहले पुनर्मूल्यांकन के लिए अवसर दिया जाएगा।

12वीं की परीक्षा में इस साल रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं।

वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।


Related





Exit mobile version