नई दिल्ली। युवा संगम के दूसरे चरण का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें देश के 23 राज्यों से एक हजार युवाओं के भाग लेने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस पहल के तहत, अप्रैल और मई 2023 के महीनों में एक्सपोजर टूर आयोजित किए जाएंगे।
यह आयोजन अगले महीने तक जारी रहेगा। इस भ्रमण से भागीदारों को युवाओं के अलग-अलग पहलुओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन पर्यटन के पांच वृहद् क्षेत्रों– परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर-संपर्क पर आधारित है।
इस युवा संगम में 1000 युवाओं की भागीदारी रहेगी। बता दे कि “युवा संगम” कार्यक्रम पीएम मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की प्रेरणा है। यह कार्यक्रम पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क की भावना से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में ना सिर्फ स्कूल और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के छात्र हिस्सा लेंगे, बल्कि 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवा भी हिस्सा ले सकते हैं।
युवा संगम का पहला दौर हाल ही में फरवरी-मार्च 2023 के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र पर मुख्य ध्यान देने के साथ 29 दौरों के माध्यम से भारत के 22 राज्यों का दौरा करने वाले लगभग 1200 युवाओं की जबरदस्त भागीदारी के साथ संपन्न हुआ था।
प्रतिभागियों के पास एक समृद्ध अनुभव रहा जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सही मायनों में सामने लाई।
A unique opportunity for mutual learnings!
First round of Yuva Sangam concludes, now the registrations for #YuvaSangam (Phase II) started today through an online portal. It envisages participation of 1000 youngsters from 23 States & UTs of India.
Visit: https://t.co/k6l3r7sljw pic.twitter.com/5GPxhXUfPR
— PIB India (@PIB_India) April 3, 2023
कैसे करें रजिस्ट्रेशन –
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, 18 से 30 आयु वर्ग तक के इच्छुक युवा अपना पंजीकरण https://ebsb.aicte-india.org/ पोर्टल पर करा सकते हैं।
युवा संगम कार्यक्रम के जरिए युवाओं को पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर सम्पर्क के पांच व्यापक क्षेत्रों के तहत विभिन्न पहलुओं का एक व्यापक, बहुआयामी अनुभव प्राप्त होगा।
साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से छात्र भाषा, साहित्य, व्यंजन, त्योहारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन के क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ बातचीत करेंगे।
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत युवा संगम कार्यक्रम आयोजित –
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत ‘युवा संगम’ की पहल की अवधारणा विभिन्न मंत्रालयों के सहयोगात्मक प्रयास के रूप में की गई है, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच आपसी संपर्क को मजबूत बनाना और देश भर के युवाओं के बीच हमदर्दी पैदा करना है।
यह पहल कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारों युवाओं के बीच समझ की सामान्य भावना पैदा कर रही है, जो पूरे देश में गूंजेगी और वास्तव में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
अमृत काल के लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम –
युवा संगम कार्यक्रम में केंद्र सरकार की सम्पूर्ण सरकार दृष्टिकोण को दर्शाता है। इतना ही नहीं इस अभियान में देश के सभी विभाग, सभी मंत्रालय के साथ-साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी।
यही सोच हमारे अमृत काल के लक्ष्यों को भी पूरा करेगी। केंद्र सरकार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और युवा संगम को सफल अभियान बनाएं।