MP PEB ने जारी किया नया परीक्षा कार्यक्रम, कराएगा सात परीक्षाएं


MP PEB Exam 2020: एमपी पीईबी जेल प्रहरी भर्ती और शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित सात परीक्षाएं कराएगा। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा जनवरी 2021 में होगी।


Manish Kumar
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
mp peb exam 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी पीईबी) ने इस साल यानी 2020 का एक बार फिर नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सात परीक्षाओं को शामिल किया गया है। इनमें प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा भी शामिल है, जो जनवरी 2021 में होगी।

यह परीक्षा ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 (संयुक्त भर्ती परीक्षा) और कृषि कल्याण विभाग भर्ती के लिए होगी। वहीं कौशल विकास संचालनालय आईटीआई प्रशिक्षण भर्ती को अगले साल की सूची से भी बाहर कर दिया है।

यह परीक्षाएं नवंबर के शुरुआती दिनों में होंगी। पीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया था। इसके बाद नया कार्यक्रम जारी कर किया है।

ये परीक्षाएं हैं लिस्ट में शामिल –

  • डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 5, 6 नवंबर
  • प्री वेटरनरी एवं फिशरीज टेस्ट 5, 6 नवंबर
  • प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 8, 9 नवंबर
  • जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 20, 29 नवंबर
  • समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा 9, 10 दिसंबर
  • समूह-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा 16, 17 दिसंबर
  • प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2, 23 जनवरी

Related





Exit mobile version