MP Board MPBSE 10th 12th Result 2023: 23 या 25 मई को जारी हो सकता है 10वीं व 12वीं का रिजल्ट


एमपी बोर्ड (MP Board Result 2023) की कक्षा 10वीं व 12वीं (10th and 12th Result) परीक्षाओं के परिणाम 23 या 25 मई को इन घोषित हो सकते हैं। शिक्षा जगत की निगाहे इस पर लगी हुई हैं।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
MP Board MPBSE 10th 12th Result 2023

भोपाल। कक्षा पांचवीं व आठवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं (10th and 12th Result) की रिजल्ट के जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, एमपी बोर्ड (MP Board Result 2023) की कक्षा 10वीं व 12वीं (10th and 12th Result) परीक्षाओं के परिणाम 23 या 25 मई को इन घोषित हो सकते हैं। शिक्षा जगत की निगाहे इस पर लगी हुई हैं।

बीते साल बिगड़ गया था रिजल्ट –

माना जा रहा है कि इस वर्ष परिणाम में कुछ सुधार होगा क्योंकि बीते साल यानी 2021-22 के शैक्षणिक सत्र का कक्षा 10वीं व 12वीं का वार्षिक परिणाम बिगड़ गया था। इसे ही ध्यान में रखते हुए 2023 की वार्षिक परीक्षा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इस बार खूब कमर कसी गई।

शुरुआत में इसके बिगड़ने के बाद तो इसमें ओर तेजी आ गई थी। दरअसल, त्रैमासिक परीक्षा में इन बड़ी कक्षाओं का परिणाम सिर्फ 50 फीसदी तक आ गया था।

बीते डेढ़ माह से अधिक समय से वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर परिणाम रहेंगे। अगले सप्ताह की 23 या 25 मई को संभवत परिणाम घोषित होंगे। सभी कक्षाओं के वार्षिक परिणाम आ चुके हैं।

अब केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के ही परिणाम आना शेष है। ऐसे में इसको लेकर इंतजार और अधिक बढ़ गया है। प्रदेश के शिक्षा स्तर का मूल्यांकन यही परिणाम करता आया है। इस बार इस के परिणाम से ही तय होगा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के हालात कैसे हैं?


Related





Exit mobile version