माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल किया जारी


पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा एक घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं पांच मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे।


Manish Kumar
पढ़ाई-लिखाई Published On :
CUCET 2022 Exam
प्रतीकात्मक तस्वीर


इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल शनिवार 30 जनवरी को जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी जबकि 12वीं की एक मई से चालू होगी।

पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा एक घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं पांच मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे।

परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार संपन्न होंगी।

नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी।

परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः साढ़े सात बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः पौने आठ बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यहां देखिये बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम – 

mpbse time table

Related





Exit mobile version