एमपी बोर्ड ने बदला 10वीं व 12वीं परीक्षा का पैटर्न, OMR शीट पर देना होंगे प्रश्नों के जवाब


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है। पहले बोर्ड परीक्षा में छात्रों को कॉपियों में ही जवाब लिखना होते थे, लेकिन इस बार छात्रों को परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट दी जाएगी।


Manish Kumar Manish Kumar
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
omr-sheet-mp-board

MP Board Exam 2021, भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है। पहले बोर्ड परीक्षा में छात्रों को कॉपियों में ही जवाब लिखना होते थे, लेकिन इस बार छात्रों को परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट दी जाएगी।

इस ओएमआर शीट में छात्रों को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के जवाब लिखना होंगे। हर विषय का प्रश्न-पत्र तीन श्रेणी में बंटा हुआ होगा। इसमें पहली श्रेणी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (बहुवैकल्पिक प्रश्न) का होगा। इसके बाद दूसरी श्रेणी में विषयपरक व तीसरी में विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे।

परीक्षा में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आधा घंटे में हल कर ओएमआर शीट पर विकल्प को टिक करना होगा। इसके पश्चात छात्रों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, जिसमें 20 प्रश्नों के निश्चित शब्द-सीमा में हल करना होगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा के पैटर्न में यह बदलाव इस वजह से किया जा रहा है ताकि परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी हो सके।

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा भरी जाने वाली ओएमआर शीट को जांचने के लिए भोपाल भेजा जाएगा। इसके अलावा इस बार बोर्ड की कॉपियां जांचने के लिए अन्य जिलों को नहीं भेजी जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के पूर्व वेबसाइट पर प्रश्न बैंक अपलोड किए जाएंगे। हर विषय के प्रश्न बैंक में 500 से ज्यादा प्रश्न होंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा के पेपर इन्हीं प्रश्न बैंक में दिए प्रश्नों के आधार पर बनाया जाएगा और इससे बाहर से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

ऐसे में बोर्ड के छात्र यदि प्रश्न बैंक को ठीक तरीके से पढ़ लेंगे तो आसानी से पास हो जाएंगे। कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी, जो मई के तीसरे सप्ताह तक चलेगी। परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही जारी होगा।

बता दें कि इस वर्ष कोरोना के कारण स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई नहीं होने के कारण बोर्ड ने छात्रों के 30 प्रतिशत कोर्स में कटौती कर दी है। इस वजह से इस बार 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे और जल्द ही उसका ब्लूप्रिंट भी जारी होगा।



Related