मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी की बजाय अब मार्च में होगी


बोर्ड के सदस्यों के इस प्रस्ताव पर साधारण सभा की हाल ही में आयोजित बैठक में एक मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय ले लिया गया। एक मार्च से परीक्षा शुरू होने से फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
mp board exam 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाय एक मार्च से शुरू होगी, जिसका निर्णय मंडल की साधारण सभा में ले लिया गया है।

मंडल द्वारा परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबिल जल्द घोषित कर दिया जाएगा। दसवीं-बारहवीं परीक्षा में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बीते तीन अक्टूबर को निर्देश जारी कर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थीं। निर्देश में कहा गया था कि दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी।

वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर माशिमं के सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने का समय नहीं मिल पाता है। पंद्रह फरवरी से परीक्षा शुरू होने पर कोर्स भी अधूरा रहता है। इससे परीक्षा एक मार्च से आयोजित करवाई जाए।

बोर्ड के सदस्यों के इस प्रस्ताव पर साधारण सभा की हाल ही में आयोजित बैठक में एक मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय ले लिया गया। एक मार्च से परीक्षा शुरू होने से फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।

बता दें कि कोरोना काल में माशिमं ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी माह से आयोजित करने की शुरुआत की थी। इस बार भी मंडल ने पंद्रह फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने की तारीख घोषित कर दी थी। फरवरी में परीक्षाएं शुरू करने से मार्च तक इनके खत्म होने का फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा था।

मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षाएं समाप्त होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाता था, लेकिन मार्च में परीक्षा शुरू होकर अप्रैल तक परीक्षा होने से विद्यार्थियों को अब नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।


Related





Exit mobile version