प्रसार भारती में विभिन्न पदों पर नौकरी का मौका, ऐसे कर सकते हैं आवेदन


हिन्दी संपादकीय कार्यपालक के लिए 5 और अंग्रेजी संपादकीय कार्यपालक के लिए 8 एवं ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1 पद आमंत्रित किए गए हैं।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
Prasar_Bharati_Jobs

नई दिल्ली। प्रसार भारती ने नई दिल्ली में पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर समाचार सेवा प्रभाग, ऑल इंडिया रेडियो (NSD:AIR) में अलग-अलग पदों के लिए अनुभव रखने वाले व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

प्रसार भारती ने हिन्दी संपादकीय और अंग्रेजी संपादकीय के लिए कार्यपालक (एग्जीक्यूटिव) एवं ग्राफिक डिजाइनर के पदों पर पद आमंत्रित किए हैं।

हिन्दी संपादकीय कार्यपालक के लिए 5 और अंग्रेजी संपादकीय कार्यपालक के लिए 8 एवं ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1 पद आमंत्रित किए गए हैं।

ये सभी पद नई दिल्ली में 2 वर्षों के लिए अनुबंध के आधार पर आमंत्रित किए गए हैं।

क्या है योग्यताएं –

हिन्दी और अंग्रेजी संपादकीय कार्यपालक पदों के लिए पत्रकारिता में पीजी/पीजी डिप्लोमा और किसी भी संस्था के सोशल मीडिया को संभालने का कम से कम 2 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त हिंदी और अंग्रेजी में अच्छा लेखन कौशल, वर्तमान समसामयिकी मुद्दों की जानकारी सहित ऑडियो/विजुअल माध्यम में कार्य करने की अच्छी समझ होनी चाहिए।

वहीं ग्राफिक डिजाइनर के लिए इन सभी योग्यताओं के अलावा मीडिया क्षेत्र में ग्राफिक कार्य का 2 वर्षों का अनुभव और एडोब क्रिएटिव सूट में प्रवीणता, फाइनल कट प्रो मोशन ग्राफिक्स और वीडियो संपादन जैसे तकनीकी कार्यों का उचित ज्ञान होना अनिवार्य है।

हिन्दी और अंग्रेजी संपादकीय कार्यपालक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तो वहीं ग्राफिक डिजाइनर के लिए अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है।

क्या होगी भूमिका और जिम्मेदारियां –

पदों के अंतर्गत अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट को संपादित करना, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्मों के लिए सामग्री लेखन का कार्य होगा, साथ ही अंग्रेजी से हिंदी और हिन्दी से अंग्रेजी में सामग्री का अनुवाद करने का कार्य भी किया जाएगा।

इसके अलावा अभियानों के लिए सामग्री विचार उत्पन्न करने और सोशल मीडिया एनालिटिक्स को ट्रैक करने के साथ ही विभिन्न क्रिएटिव के मल्टीमीडिया प्रोडक्शन के लिए ग्राफिक्स एडिटर्स के साथ काम शामिल होगा।

कैसे करें आवेदन –

वे उम्मीदवार जो पात्र हैं और प्रसार भारती में उपर्युक्त नियमों और शर्तों पर काम करने के इच्छुक हैं तथा जिनके पास अपेक्षित योग्यता और अनुभव है, वे प्रसार भारती वेब लिंक http://applications.prasarbharat.org/ पर आवेदन कर सकता है।

किसी भी कठिनाई के मामले में satti.kishore@gov.in पर ईमेल किया जा सकता है


Related





Exit mobile version