IIM इंदौर का बिजनेस मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम: करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने का मौका


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर (IIM-Indore) ने एड-टेक कंपनी Emeritus के साथ मिलकर बिजनेस मैनेजमेंट में एक 10 महीने का एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो दिसंबर 2024 से शुरू होगा। इस प्रोग्राम की फीस ₹2.35 लाख + 18% GST है। यह प्रोग्राम खासतौर से मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स, शुरुआती मैनेजर्स, टीम लीडर्स, और उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है, जो मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण कौशल हासिल करना चाहते हैं।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर (IIM-Indore)  और एड-टेक कंपनी Emeritus ने मिलकर बिजनेस मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह 10 महीने का प्रोग्राम दिसंबर 2024 से शुरू होगा। यह प्रोग्राम खासतौर से उन मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो मैनेजमेंट की भूमिकाओं में आगे बढ़ना चाहते हैं। IIM इंदौर के अनुसार, यह प्रोग्राम उन शुरुआती मैनेजर्स और टीम लीडर्स के लिए बनाया गया है, जो बिजनेस मैनेजमेंट का व्यापक दृष्टिकोण विकसित करना चाहते हैं। इसके साथ ही, यह उन कंसल्टेंट्स और उद्यमियों के लिए भी एक अच्छा मौका है जो बिजनेस की जटिल चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण मैनेजमेंट स्किल्स सीखना चाहते हैं।

IIM इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कहना है, “आज की तेजी से बदलती बाजार परिस्थितियों में, अनुकूल और भविष्य-दृष्टि रखने वाले नेताओं की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हमारा बिजनेस मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को रणनीतिक निर्णयकर्ता बनने के लिए तैयार करता है, जिससे वे अपनी कंपनियों का नेतृत्व आत्मविश्वास के साथ कर सकें।”

फीस 

इस प्रोग्राम की फीस 2.35 लाख रुपए है। इसके साथ  GST भी देना होगा। भारत सरकार ने शिक्षा पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाया है ऐसे में यह टैक्स करीब 42300 रुपए होगा और कुल फीस करीब  2,77, 300 रुपए होगा।

Executive Education

प्रोग्राम की ख़ासियत

इस प्रोग्राम के तहत प्रतिभागी मैनेजमेंट के सिद्धांतों को समझने, विभिन्न बिजनेस फंक्शन्स पर पकड़ बनाने और उभरती तकनीकों तथा डिजिटल ट्रेंड्स का उपयोग कर बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने की क्षमता विकसित करेंगे। इसके साथ, डेटा का विश्लेषण, नवाचार के प्रति दृष्टिकोण विकसित करना और रणनीतिक तथा Lean प्रिंसिपल्स का उपयोग कर उच्चतर प्रबंधन भूमिकाओं में आगे बढ़ने की क्षमता हासिल करेंगे।

प्रोग्राम की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • लाइव ऑनलाइन सेशन्स: IIM इंदौर के फैकल्टी द्वारा आयोजित केस स्टडीज के साथ लाइव ऑनलाइन क्लासेस।
  • दो-दिवसीय इमर्शन: IIM इंदौर में दो दिन का इमर्शन अनुभव, जिसमें वास्तविक दुनिया के केस स्टडीज और प्रैक्टिकल इनसाइट्स शामिल होंगे।
  • मल्टी-मॉड्यूलर करिकुलम: यह प्रोग्राम विभिन्न विषयों पर आधारित है, जिसमें मैनेजमेंट के फाउंडेशन्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पीपल मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।
  • पियर-टू-पियर लर्निंग: प्रतिभागी आपस में विचार-विमर्श कर एक-दूसरे से सीखने का मौका प्राप्त करेंगे।

प्रोग्राम के लाभ

  • मैनेजमेंट के सिद्धांतों और बिजनेस के विभिन्न कार्यों की समझ विकसित करें।
  • उभरती तकनीकों और डिजिटल ट्रेंड्स का लाभ उठाएं और अपने बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करें।
  •  डेटा का विश्लेषण करना सीखें और नवाचार की दृष्टि विकसित करें।
  •  क्रॉस-फंक्शनल टीमों का प्रभावी प्रबंधन और उच्च पदों पर निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करें।

प्रोग्राम पूरा करने पर और न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखने पर प्रतिभागियों को IIM इंदौर से  सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लीशन प्राप्त होगा। इसके साथ ही, उन्हें IIM इंदौर के एक्जीक्यूटिव एजुकेशन एलुमनाई  का स्टेटस भी हासिल करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके प्रोफेशनल नेटवर्क में भी विस्तार होगा।

ऐसे में यदि आप अपने करियर में आगे बढ़ने और मैनेजमेंट की भूमिकाओं में कदम रखने की सोच रहे हैं, तो यह प्रोग्राम आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।

 

 

#IIMIndore #BusinessManagement #ExecutiveProgramme #CareerGrowth #Emeritus #ManagementSkills #IIMAlumni #ProfessionalDevelopment



Related