पाठ्यक्रम में शामिल होंंगे ज्योतिष, वास्तु एवं योग


जल्द ही बोर्ड अपने पाठयक्रमों में ज्योतिष, वास्तु एवं योग को भी शामिल करेगा। बैरागी के मुताबिक ऐसा करने के पीछे भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का प्रचार का उद्देश्य है।


ब्रजेश शर्मा
पढ़ाई-लिखाई Updated On :

नरसिंहपुर। मप्र संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भरत सिंह बैरागी बुधवार को नरसिंहपुर प्रवास पर रहे। यहां उन्होंने संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण भी किया।

बोर्ड की योजनाओं को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द ही बोर्ड अपने पाठयक्रमों में ज्योतिष, वास्तु एवं योग को भी शामिल करेगा।

बैरागी के मुताबिक ऐसा करने के पीछे भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का प्रचार का उद्देश्य है। उन्होंने दो संस्कृत पाठयशालाओं मुक्तानंद संस्कृत पाठशाला व बरमान स्थित संस्कृत पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान डीईओ व अन्य अधिकारियों उनके साथ रहे।

उन्होंने कहा कि बोर्ड अपने पाठयक्रमों में यह विषय भी शामिल कर रहे हैं ताकि छात्र योग, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में निपुण होकर संस्थान खोलकर आत्मनिर्भर बन सकें।

बैरागी जिला भाजपा कार्यालय भी पहुंचे, जहां पार्टी के जिला महामंत्री वीरेन्द्र फौजदार, डॉ. अनंत दुबे, कमल सिंह जाट, रमाकांत धाकड़, राजकुमार पटेल, महेन्द्र कौरव व अन्य जन मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version