CBSE बोर्ड परीक्षाः 4 मई से 10 जून के बीच होंगी 10वीं-12वीं परीक्षाएं, 15 जुलाई तक रिजल्ट


CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगे। वहीं परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
cbse-board-exams-2021

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर गुरुवार को CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।

प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगे। वहीं परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव वेबिनार के दौरान परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया और कहा कि चुनौती के समय भी स्टूडेंट्स और टीचर डटे रहे।

कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। अब हम आने वाले सेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि CBSE ने कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए 10वीं-12वीं के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है, जिससे छात्रों को काफी राहत मिली है।

cbse-notification

 


Related





Exit mobile version