MP Board 10th 12th Exam: इंदौर। मध्यप्रदेश दसवीं-बारहवीं बोर्ड की इस साल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा प्रवेश-पत्र में गलत विषय का चयन करने वाले परीक्षार्थियों को उसे सुधारने का अंतिम मौका दिया है।
प्रवेश-पत्र में विषय संशोधन के लिए 26 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है और अब विद्यार्थी परीक्षा वाले दिन केंद्र पर अपना विषय नहीं बदल सकेंगे।
MP Board 10th 12th Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह व्यवस्था इस साल से बंद कर दी। यही वजह है कि प्रवेश पत्र में संशोधन के लिए तीसरी बार मंडल को लिंक खुलवाना पड़ी है, लेकिन बदलने में विद्यार्थियों से शुल्क वसूला जा रहा है।
दूसरी तरफ, निजी स्कूल संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि आवेदन में संशोधन के बाद विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी होंगे। वैसे संशोधन का शुल्क रखा है, जो पूर्णत: गलत है।
वे कहते है कि पहले यह प्रक्रिया बिलकुल नि:शुल्क रखी थी, लेकिन विषय संशोधन के नाम पर मंडल बेवजह की वसूली करने में लगा है।
MP Board 10th 12th Exam: दरअसल अभी तक मंडल ने यह व्यवस्था रखी थी कि यदि विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म में गलत विषय चुन रखा तो परीक्षा वाले दिन केंद्र पर लिखित आवेदन कर सकता था। फिर केंद्राध्यक्ष की अनुमति के बाद विद्यार्थी अपने विषय की पर्चा दे सकता थ, लेकिन इस प्रक्रिया को मंडल ने बंद कर दिया है।
2022-23 सत्र में मंडल ने परीक्षा आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन करने की सुविधा विद्यार्थियों को दे रखी है। 10 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच मंडल ने तीन बार तारीख बढ़ाई है।
अधिकारियों के मुताबिक कई विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान गलत वोकेशनल विषय चुन लिया था। स्कूलों की तरफ से परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी की बात कही गई तो मंडल ने आवेदन में संशोधन के लिए ऑनलाइन लिंक खुलवाई है।
अब विद्यार्थियों के पास सिर्फ 26 फरवरी तक का समय है, लेकिन संशोधन करने के लिए विद्यार्थियों से 100 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।