BPSC परीक्षा का पेपर हुआ लीक, आयोग ने कमेटी की रिपोर्ट के बाद रद्द की परीक्षा


पुलिस सूत्रों की मानें तो DGP ने साइबर सेल से पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से पेपर लीक हुआ था।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
bpsc paper leak

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को आयोजित 67वीं पीटी के पेपर लीक होने की घटना के बाद इसे रद्द करने का लिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने के पहले ही सी सेट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इसके बाद आयोग ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसको 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन कमेटी ने तीन घंटे के अंदर ही अपनी रिपोर्ट दे दी।

रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। अब दोबारा परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

पेपर लीक होने का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था। कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के मेल आईडी पर वायरल पेपर की कॉपी अटैच कर भेज दी थी।

इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से भी संज्ञान लिया गया है और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कड़े रुख के कारण ही BPSC ने तत्काल परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल जांच करेगी। दरअसल, इस मामले में BPSC के अध्यक्ष ने DGP को लेटर लिख जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो DGP ने साइबर सेल से पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से पेपर लीक हुआ था।

यहां के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह और सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता को पटना बुला लिया गया। उनसे पूछताछ चल रही है। सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता वर्तमान में भोजपुर जिले में ही बड़हरा के BDO हैं।

कुंवर सिंह कॉलेज में बतौर सेंटर मजिस्ट्रेट शांतिपूर्ण तरीके से BPSC की PT परीक्षा कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इनके ऊपर ही थी।



Related