Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने में छात्रों को परेशानी हो रही है क्योंकि बिहार विद्याल परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए थोड़ा धैर्य रखें।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
bihar_board_bseb_10th_result_2023

पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार भी लगातार दूसरे साल 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया है।

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया जिन्हें 500 में से 489 नंबर यानी 97.8 फीसदी नंबर मिले हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रही हैं जिन्हें 486 नंबर मिले हैं। इसके बाद ज्ञानी अनुपमा भी दूसरे नंबर पर रही हैं, जिन्हें 486 नंबर मिले हैं। इन दोनों को 97.2 फीसदी अंक मिले हैं।

तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं जिसमें संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित शामिल हैं और इन्हें 484 नंबर यानी 96.8 फीसदी अंक मिले हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने में छात्रों को परेशानी हो रही है क्योंकि बिहार विद्याल परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए थोड़ा धैर्य रखें।

बिहार बोर्ड प्रशासन ने पिछले वर्ष भी 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया था जबकि उससे पहले 2021 में बिहार बोर्ड ने 05 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था। तब भी बिहार बोर्ड का ही रिजल्ट सबसे पहले जारी हुआ था।

2018 में मैट्रिक का रिजल्ट 02 जून को जारी हुआ था, लेकिन उसके बाद से दो बार अप्रैल में, दो बार मार्च में और एक बार मई माह में रिजल्ट जारी किया है। इस बार लगातार यह पांचवा साल है, जब बिहार बोर्ड ने देश भर में सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।

मोबाइल से ऐसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट –

  • रिजल्ट के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगिन करें
  • होम पेज पर Matric Annual Exam 2023 Result लिंक पर क्लिक करें
  • रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
  • रिजल्ट अब आपके मोबाइल पर दिखेगा जिसका स्क्रीनशॉट ले लें या रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट कराकर रख लें।

2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट –

  1. फर्स्ट डिविजन : कुल 4,24,597 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 2,54,482 और लड़कियों की संख्या 1,70,115
  2. सेकंड डिविजन : कुल 5,10,411 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 2,63,553 और लड़कियों की संख्या 1,89,669
  3. थर्ड डिविजन : कुल 3,47,637 परीक्षार्थी, लड़कों की संख्या 1,57,968 और लड़कियों की संख्या 1,89,669

Related





Exit mobile version