शासकीय स्कूलों में बच्चों का प्रवेश शुरू, जुलाई से होगी ऑनलाइन पढ़ाई


एक जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में 25 लोगों को ही एक दिन में प्रवेश देना है, यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-govt-school

धार। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में 25 लोगों को ही एक दिन में प्रवेश देना है, यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।

प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों का प्रवेश कराने के लिए पालकों को जागरूक करेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल भी शिक्षा सत्र दो माह पिछड़ गया है। अप्रैल माह में शुरू होने वाली स्कूलों में प्रवेश प्रक्रियाएं 15 जून से शुरू हो गईं।

नए शिक्षा सत्र को लेकर शासन से जारी हुए आदेश में प्रवेश के बाद एक जुलाई से ऑनलाइन ही पढ़ाई कराने के निर्देश मिले हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल स्कूल में एक बार में सिर्फ 25 बच्चों के पालकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश के लिए भी एक कक्षा में 5 बच्चे से ज्यादा एक साथ नहीं बैठ सकेंगे। प्रवेश मिलने के बाद बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। डिजिलेप पर बनाए गए पुराने ग्रुपों को अपडेट कर कक्षाएं बदली जा रही हैं, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए सामग्री मिले।

दूरदर्शन देखकर विद्यार्थी करेंगे पढ़ाई –

कोरोना के कारण इस सत्र में भी स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। डीईओ जीएस चौहान ने बताया कि शासन से जो गाइडलाइन आई है उसके मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक बच्चों का प्रवेश लेकर एक जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं एवं दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

एक परिसर एक शाला में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की टीसी जारी नहीं की जाएगी। उन्हें सीधे कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जा सकेगा। विद्यार्थियों के लिए डिजिलेप एवं दूरदर्शन के माध्यम से सभी कक्षाएं प्रारंभ होंगी।

शिक्षक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएंगे। इस दौरान अलग-अलग समय में दूरदर्शन से प्रसारण होगा।

कक्षा 12वीं के लिए सुबह 8 से 9 बजे तक और 10वीं के लिए 9.30 से 10.30 तक प्रसारण किया जाएगा। जबकि जुलाई से 12वीं सुबह 8 से 9, 10वीं 9.30 से 10 से 10.30, 11वीं सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक और 9वीं दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक प्रसारण किया जाएगा।

ऐसे होगी प्रवेश प्रकिया –

जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा एक और छह के लिए जहां शिक्षकों ने घर-घर पहुंचकर प्रवेश दिया वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल पहुंचे और प्रवेश लिया। पहले दिन उत्कृष्ट विद्यालय में 25 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी और पढ़ाई भी फिलहाल ऑनलाइन ही कराई जाएगी।

बता दें कि अप्रैल में शुरू होने वाला शिक्षण सत्र इस साल ढाई माह बाद 15 जून से शुरू हो सका है। इसमें भी अभी 30 जून तक प्रवेश और ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी। सूचना के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

जिला शिक्षा अधिकारी चौहान के मुताबिक, फिलहाल स्कूल में एक बार में सिर्फ 25 बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा में 5 बच्चे से ज्यादा एक साथ नहीं बैठ सकेंगे। कक्षा शिक्षक इन बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे।

11वीं में मिलेगा अस्थाई प्रवेश –

कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण इस साल कक्षा 11वीं में विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा। डीईओ जीएस चौहान का कहना है कि इस साल कक्षा 11वीं में प्रवेश देने से पहले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी जिससे वह सही विषय का चयन कर सकें।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर बच्चे अपने अभिभावक और दोस्तों के हिसाब से विषय ले लेते हैं जबकि बाद में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार उसे विषय तक बदलना होता है इसलिए सभी स्कूलों में बनाई गईं विवेकानंद काउंसलिंग टीम पहले बच्चों की काउंसलिंग करेंगी जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

मास्क और दूरी का पालन करना होगा –

स्कूल में प्रवेश लेने पहुंचने वाले सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। बगैर मास्क लगाए किसी भी छात्र को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा दो गज की दूरी का भी उन्हें पालन करना होगा।

स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले उन्हें साबुन से हाथ धोना होंगे, सैनिटाइज होकर ही कक्षा में पहुंचेंगे। इधर स्कूल प्रबंधकों को भी स्कूल में सैनिटाइजर, पानी और साबुन की व्यवस्था करके रखना है।

ऑनलाइन होगी पढ़ाई –

नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों की प्रवेश प्रकिया शुरू हो गए हैं। जुलाई से ऑनलाइन डिजिलेप एव दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई जायेगी। जो भी आदेश ऊपर से आता है उसका पालन किया जाएगा।

– जीएस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी, धार



Related