इंदौर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण मध्यप्रदेश से जाने व आने वाली ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल से होकर जाने वाली डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
अब 18 नवंबर को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल रहेगी।
इसी तरह 20 नवंबर को गाड़ी संख्या 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलकर डॉ. आंबेडकर नगर आने वाली ट्रेन भी नहीं आएगी।
इंदौर में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि
किसान आंदोलन के कारण दिनांक 18.11.20 को चलने वाली 02919 डॉ. आंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस एवमं 20.11.2020 को चलने वाली 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इससे पहले रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस को सोमवार को अचानक निरस्त कर दिया था। 18 नवंबर को भी जाने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। 13 नवंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया था।