COVID-19: इंदौर में 595 और भोपाल में 306 नये मामले, 17 लोगों की मौत


इंदौर और भोपाल लगातार शीर्ष के दो स्थानों पर कब्ज़ा जमायें बैठे हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 20,8924 लोग कोरोना संकर्मित हो चुके हैं।


DeshGaon
सबकी बात Published On :

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 1439 नये मामले सामने आये हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में आज 595 और भोपाल में 306 लोग संक्रमित पाए गये हैं। वहीं ग्वालियर में 73 और जबलपुर में 32 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आये हैं और 17 लोगों की  मौत हुई है।

आज 1838 लोग ठीक होकर अस्पताल से बाहर आये हैं।

इंदौर और भोपाल लगातार शीर्ष के दो स्थानों पर कब्ज़ा जमायें बैठे हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 20,8924 लोग कोरोना संकर्मित हो चुके हैं।

 


Related





Exit mobile version