कोरोना: 523 नये मामलों के साथ इंदौर आज भी टॉप पर, 302 नये मरीजों के साथ भोपाल दूसरे स्थान पर


आज 10 लोगों की मौत हुई है और 1576 लोग कोरोना नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।  संचालनालय  स्वास्थ्य सेवायें, मध्य प्रदेश द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,06,128 पार जा चुका है जिनमें से 1,88,097 ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना से अबतक3,260 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 14,771 सक्रिय मामले हैं।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
corona

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 1383 मामले सामने आये हैं। नये मामलों में इंदौर अब भी सबसे ऊपर है, यहां 523 मरीज मिले हैं, दूसरे स्थान पर राजधानी भोपाल है जहां 302 मामले सामने आये  हैं। वहीं, ग्वालियर में 48 और जबलपुर में 41 नये मामले सामने आये हैं।

वहीं आज 10 लोगों की मौत हुई है और 1576 लोग कोरोना नेगेटिव होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

 

संचालनालय  स्वास्थ्य सेवायें, मध्य प्रदेश द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,06,128 पार जा चुका है जिनमें से 1,88,097 ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना से अबतक3,260 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 14,771 सक्रिय मामले हैं।