COVID-19: 24 घंटे में मिले 723 नए मरीज, सबसे ज्यादा भोपाल में संक्रमित


नवंबर की पहली तारीख को प्रदेश में 723 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर भोपाल में मिले हैं जहां 220 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए।



सबकी बात Published On :
mp corona update

भोपाल। नवंबर की पहली तारीख को प्रदेश में 723 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर भोपाल में मिले हैं जहां 220 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए।

भोपाल के बाद इंदौर में 77, जबलपुर में 34, ग्वालियर में 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही छोटे शहरों की बात करें तो सागर और मुरैना में 16, होशंगाबाद में 14, शिवपुरी में 18, बैतूल और सतना में 15, रीवा में 21, विदिशा में 10, बालाघाट में 19 और दमोह में 11 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

रविवार को जारी हुई 24 घंटों की रिपोर्ट में 7 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है इनमें ग्वालियर, भोपाल, खरगोन, होशंगाबाद और दमोह में एक-एक नागरिक की मृत्यु हुई है तो वही राजगढ़ में कोरोना संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मृत्यु इंदौर जिले में हुई हैं जहां 682 लोग इस संक्रमण के चलते नहीं रहे।

रविवार को जारी इस सूची में अच्छी बात यह रही कि इंदौर में एक बार फिर कोई नई मृत्यु नहीं दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 172082 हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 8538 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। इसके अलावा नए संक्रमित ओं के मिलने की दर 2.9% बताई जा रही है। वही ठीक हुए लोगों की संख्या 160586 है।





Exit mobile version