भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 बताई गई है। बीते 24 घंटे के इन आंकड़ों में आठ कोरोना संक्रमितों की दर्शाई गई है। इसके साथ ही 793 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।
मप्र कोरोना अपडेट 10-11-20
(शाम 6 बजे तक)
पिछले 24 घंटे में मिले 900 कोरोना पॉज़िटिव, 08 मृत्यु।
स्वस्थ हुए 793
पिछले 24 घंटे में भोपाल में 208, इंदौर में 117 कोरोना पॉज़िटिव मिले।
कुल पॉज़िटिव-179068
कुल मृत्यु-3042
स्वस्थ हुये-167877
एक्टिव केस-8149@MoHFW_INDIA @PIBHindi pic.twitter.com/ALEpmuUPZI— PIB in MP (@PIBBhopal) November 10, 2020
प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमित ओं की संख्या 179068 हो चुकी है। इनमें से 3042 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8149 है जबकि 167877 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
रिपोर्ट के जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में एक बार फिर सबसे ज्यादा 208 संक्रमित मिले हैं वहीं इंदौर में फिर एक बार शंकर मतों की संख्या बढ़ने लगी है और यहां 117 नागरिक कोरोना से संक्रमित हैं।
इसके अलावा जबलपुर में 41 संक्रमित मिले हैं तो ग्वालियर में 77 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा खरगोन में 14, सागर में 16, होशंगाबाद में 12, शिवपुरी में 14, रीवा में 28, रतलाम में 23, बालाघाट में 26, नीमच में 21, अनूपपुर में 18, शाजापुर में 11, गुना में 14 नए संक्रमित मिले है।