इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीज़, प्रदेश में नौ सौ नए संक्रमित


प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमित ओं की संख्या 179068 हो चुकी है। इनमें से 3042 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8149 है जबकि 167877 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :
Image Source: WebMD


भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 बताई गई है। बीते 24 घंटे के इन आंकड़ों में आठ कोरोना संक्रमितों की दर्शाई गई है। इसके साथ ही 793 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।

प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमित ओं की संख्या 179068 हो चुकी है। इनमें से 3042 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8149 है जबकि 167877 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
रिपोर्ट के जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में एक बार फिर सबसे ज्यादा 208 संक्रमित मिले हैं वहीं इंदौर में फिर एक बार शंकर मतों की संख्या बढ़ने लगी है और यहां 117 नागरिक कोरोना से संक्रमित हैं।
इसके अलावा जबलपुर में 41 संक्रमित मिले हैं तो ग्वालियर में 77 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा खरगोन में 14, सागर में 16, होशंगाबाद में 12, शिवपुरी में 14, रीवा में 28, रतलाम में 23, बालाघाट में 26, नीमच में 21, अनूपपुर में 18, शाजापुर में 11, गुना में 14 नए संक्रमित मिले है।

Related





Exit mobile version